कोण्डागांव

नाबालिग का अपहरण-रेप, दंतेवाड़ा से गिरफ्तार
31-Jul-2022 9:59 PM
नाबालिग का अपहरण-रेप, दंतेवाड़ा से गिरफ्तार

कोण्डागांव, 31 जुलाई। नाबालिग के अपहरण तथा रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार थाना अंतर्गत नगर के एक परिवार ने अपनी नाबालिग बेटी को एक युवक द्वारा भगाने की रिपोर्ट 28 जुलाई को थाने में लिखाई थी। जिस पर कोंडागांव पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए खोजबीन के बाद युवक तथा नाबालिग को दंतेवाड़ा जिले के बड़ेगुड्रा डोगापारा थाना कुआकोंडा से बरामद कर कोंडागांव थाना लाया गया।

नाबालिग के परिजनों द्वारा युवक पर रेप का आरोप लगाया गया। जिस पर सीटी कोतवाली द्वारा युवक तथा नाबालिक की डॉक्टरी जांच कराई गई। जिस पर रेप करने के पर्याप्त साक्ष्य मिले। युवक पर नाबालिग के अपहरण तथा रेप के अपराध पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट