कोण्डागांव

बाबा रामदेव मंदिर में भक्तिमय कार्यक्रम
31-Jul-2022 9:50 PM
बाबा रामदेव मंदिर में भक्तिमय कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 जुलाई।
स्थानीय कोंडागांव के बाजारपारा में गायत्री माता मंदिर के पास स्थित बाबा रामदेव मंदिर में शनिवार की शाम भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां नारायणपुर जिले के बाबा भक्त राजू देशलहरा संगीत गायक व अन्य साथी के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

बाबा रामदेव के भजन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु थिरकते नजर आए, जिसके बाद बाबा रामदेव जी की आरती भी की गई। कार्यक्रम कोंडागांव  राम बाबा मंदिर समिति (मारवाड़ी समाज) द्वारा रखा गया, जिसमें बद्री नारायण सोनी, प्रभु लाल सेन, ओम प्रकाश टावरी, कन्हिया लाल दहिया, घेवर टांक नथमल सोनी, राजेश सुराना, छगन गोलछा, संतोष टांक, लवली जैन, विक्की सोनी, राजेश सोनी, राहुल सेन, दीपक वैष्णव, दिनेश सेन, शिवम सोनी, गौतम सोनी, त्रिलोक सोनी, पंचम वैष्णव ,अनीश सेन, किशोर दहिया व समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट