कोण्डागांव

घर घुसकर महिला से छेड़छाड़-रेप की कोशिश, मुख्य आरोपी बंदी, सहयोगी फरार
31-Jul-2022 9:30 PM
घर घुसकर महिला से छेड़छाड़-रेप की कोशिश, मुख्य आरोपी बंदी, सहयोगी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 जुलाई।
महिला के  साथ छेड़छाड़ व रेप की कोशिश के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं सहयोगी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार थाना फरसगांव क्षेत्र की प्रार्थिया ने 30 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 जुलाई की शाम को करीब 5.15 बजे इसके गांव में पानी टंकी बनाने के लिए आकर रूके हुए 2 व्यक्ति के द्वारा इसके घर में जबरदस्ती घुसकर उनकी मां जो कि अपने घर में अकेली थी, उसके साथ छेड़छाड़ कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था, जिसे मौके पर ग्रामीणों के द्वारा पकडक़र पूछताछ किया गया।

 पूछताछ में मुख्य आरोपी जो घर के अंदर घुसकर प्रार्थिया के मां के साथ छेड़छाड़ कर बलात्कार करने प्रयास कर रहा था, उसने अपना नाम पप्पू भारती उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जवाही दयाल, थाना तरया सुजान, जिला कुशीनगर, उत्तर प्रदेश बताया। घटना का सह आरोपी जो कि घटना के दौरान घर के बाहर रहकर निगरानी कर रहा था, उसने अपना नाम धर्मेन्द्र यादव उम्र 40 वर्ष निवासी घाघबा जगदीश थाना तरया सुजान जिला कुशीनगर उत्तरप्रदेश बताया।

घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा उक्त दोनों आरोपी को पकडक़र रखा गया था, जिसमें सह आरोपी धर्मेन्द्र यादव ग्रामीणों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर थाना फरसगांव में अपराध भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया है।

जांच के दौरान घटना के मुख्य आरोपी पप्पू भारती को गिरफ्तार कर न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया। फरार आरोपी की क्षेत्र में लगातार पतासाजी की जा रही है। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी गिरफ्तार में स.उ.नि. रूखमणी मंडावी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।


अन्य पोस्ट