कोण्डागांव

तेज बारिश से उरंदाबेड़ा पुलिया फिर क्षतिग्रस्त, 2 दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूटा
31-Jul-2022 9:20 PM
तेज बारिश से उरंदाबेड़ा पुलिया फिर क्षतिग्रस्त, 2 दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 31 जुलाई। क्षेत्र में लगातार रूक-रूककर तेज बारिश के कारण छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर हैं। इसी के चलते केशकाल विधानसभा क्षेत्रांतर्गत बड़ेडोंगर के ग्राम उरंदाबेड़ा नाला की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया। घटना की जानकारी लगते ही उरंदाबेड़ा पुलिस ने तत्काल पुलिया के दोनों ओर बैरिकेट लगाकर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध किया है।

शुक्रवार रात को आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश हुई, जिसके चलते पहाड़ों और जंगलों से होते हुए छोटे-छोटे नाला का पानी बड़ी तेज गति से आने के कारण पुलिया बहाव को सम्हाल नहीं पाया, जिसके कारण क्षतिग्रस्त हो गया।

पुल का आधा हिस्सा पिछले साल ही से टूटा हुआ था, जिसके बाद उस मार्ग पर चलने वाले लोग बड़ी मुश्किल से आना-जाना कर रहे थे। जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा जर्जर पुलिया की मरम्मत करने के लिए 12 लाख रु स्वीकृत किया गया था। ठेकेदार के द्वारा उक्त स्थल के पास गिट्टी गिरा दिया था, लेकिन मरम्मत करने से पहले ही तेज बारिश ने पूरा पुलिया को ही क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे अब लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया। उरंदाबेड़ा का यह मार्ग केशकाल और फरसगांव ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ता है, लेकिन इस पुलिया के टूटने से ग्रामीण परेशान हो गए हैं।

ज्ञात हो कि चार साल पूर्व ही इस पुलिया का बड़ी मुश्किल से बनाया गया था। शासन-प्रशासन की ओर से पुल की स्वीकृति नहीं मिलने पर जिला प्रशासन ने किसी तरह से पाईप पुल की राशि स्वीकृति दी, जिससे पुल निर्माण किया गया था, जो चार साल में बह गया।

कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि उरंदाबेड़ा पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके लिए 12 लाख रु मरम्मत करने स्वीकृति दी गई थी। मौके का निरीक्षण के उपरांत ही पुलिया निर्माण हेतु फिर से राशि स्वीकृत की जाएग।


अन्य पोस्ट