कोण्डागांव

युवोदय कोंडानार चेम्प ने कब-बुलबुल टीम को मानसिक स्वास्थ्य पर दी जानकारी
30-Jul-2022 9:21 PM
युवोदय कोंडानार चेम्प ने कब-बुलबुल टीम को मानसिक स्वास्थ्य पर दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 जुलाई।
युवोदय कोंडानार चेम्प वालंटियर आरती कुंजाम के नेतृत्व में व टीम के सदस्य पारेश्वरी मानिकपुरी तथा अनीता मानिकपुरी द्वारा 30 जूलाई को शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंदरी में प्रधानाध्यापक पवन कुमार साहू ,शिक्षिका  उत्तरा साहू की उपस्थिति में कब-बुलबुल टीम युवोदय कोंडानार चौम्प वालंटियर आरती कुंजाम ब्लॉक समन्वयक कोंडागांव द्वारा पंथक एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कब-बुलबुल टीम को गतिविधि कराते हुए विस्तृत जानकारी दी गई।

इस विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य एवं बच्चे, बहुस्तरीय सहायता प्रणाली, सामाजिक जागरूकता, भय, क्रोध, विश्वास ,निराश, खुश, घृणा, आश्चर्य, प्यार, सामाजिक भावनात्मक विकास, डर, डराना, धमकाना, हिंसा और मानसिक स्वास्थ्य, रंगो व मानसिक स्वास्थ्य तथा बाल सुरक्षा और संरक्षण विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया । इस अवसर पर युवोदय कोंडानार के समस्त सदस्यों को कब-बुलबुल टीम शा. प्राथमिक शाला मुरारीपारा बदेबेन्दरी द्वारा तिलक लगाकर  एवम गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट