कोण्डागांव

लापता को तीन दिन में ढूंढकर परिजनों को पुलिस ने सौंपा
29-Jul-2022 9:59 PM
लापता को तीन दिन में ढूंढकर परिजनों को पुलिस ने सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 जुलाई।
पुलिस ने गुम इंसान को तीन दिन में ढूंढकर परिजनों को सौंपा।

थाना ईरागांव क्षेत्र के ग्राम पड्डे निवासी गीता मरापी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति लखनलाल मरापी (37) जो वर्तमान में ग्राम तोडासी में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है, घटना 20 जुलाई के दोपहर 12:30 बजे अपने भाई लिलेश से मिलने कोण्डागांव जा रहा हूँ कहकर घर से निकला था जो 25 जुलाई तक कोण्डागांव अपने भाई के पास नहीं पहुंचा था तथा उसका मोबाईल भी बन्द बता रहा था।  जिस पर लखनलाल को रिश्तेदारों व आस पास पता तलाश करने के बाद भी पता नहीं चल रहा है।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर 25 जुलाई को थाना ईरागांव में गुम इन्सान दर्ज कर जांच पता तलाश में लिया गया। मामले की गभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर गुम इन्सान की पता तलाश किया जा रहा था।

सूत्रों से पता चला कि गुम इन्सान लखनलाल मरापी सुकमा में है तत्काल थाना ईरागांव से पुलिस टीम रवाना कर गुम इंसान को तीन दिन के अन्दर सुकमा से बरामद किया गया।

बाद प्रकरण के गुम इन्सान लखनलाल मरापी से पूछताछ करने पर उसकी दिमागी ंिस्थति ठीक नही होने से सुकमा चले जाना तथा उसके साथ किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना घटित नहीं होना तथा वर्तमान में उसका दिमागी हालत ठीक होना बताया। कार्यवाही पश्चात गुम इंसान को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।


अन्य पोस्ट