कोण्डागांव

काम में लापरवाही, मोहलई सचिव निलंबित
29-Jul-2022 9:51 PM
काम में लापरवाही, मोहलई सचिव निलंबित

कोण्डागांव, 29 जुलाई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फरसगांव के द्वारा ग्राम पंचायत मोहलई में पदस्थ सचिव रामभरोस पांडे को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने द्धद्भ निलंबित किया गया है।

आदेशानुसार ग्राम पंचायत बाडग़ांव में तत्कालीन ग्राम पंचायत बाडग़ांव सचिव रामभरोस पांडे द्वारा मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत 5 नग पुलिया निर्माण की राशि को बिना लेआउट, कार्य प्रारंभ किए बिना एवं कार्य का मूल्यांकन किए बिना ही 991000 रुपए का छत्तीसगढ़ पंचायत (लेखा) नियम 1999 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत सामग्री तथा माल क्रय नियम 2013 का पालन नहीं करते हुए शासकीय राशि का बिना सामग्री गिराए फर्म को भुगतान कर उच्चाधिकारियों के आदेश निर्देशों का उल्लंघन करते हुए लापरवाही बरतने के फल स्वरुप तात्कालिक सचिव ग्राम पंचायत बाडग़ांव एवं वर्तमान पदस्थ ग्राम पंचायत मोहलई रामभरोस पांडे को निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में रामभरोस पांडे ग्राम पंचायत सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत फरसगांव निर्धारित किया गया है।


अन्य पोस्ट