कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 जुलाई। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने आज हरेली त्यौहार के दौरान ग्राम जोबा में सीआरपीएफ एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर हरेली त्यौहार मनाने के साथ ही साथ वृक्षारोपण पर आधारित कार्यक्रम पोदला उरस्कना की शुरुआत की।
पोदला उरस्कना के तहत कोंडागांव जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्राम जोबा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया एवं ग्राम वासियों के उत्साहवर्धन हेतु सीआरपीएफ व पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम वासियों के साथ क्रिकेट खेला गया। पुलिस अधीक्षक एवं सीआरपीएफ के साथ क्रिकेट खेलने से ग्रामवासी अत्यंत खुश दिखे।
ज्ञात हो कि वर्ष 2021 से पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री पी सुंदरराज द्वारा बस्तर संभाग में वृक्षारोपण त्यौहार पोदला उरस्कना की शुरुआत की गई है, पुलिस का यह वृक्षारोपण कार्यक्रम हरेली त्यौहार से प्रारंभ होकर विश्व आदिवासी दिवस दिनांक 9 अगस्त 2022 तक चलता रहेगा। इस दौरान कोंडागांव जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस के अधिकारी एवं जवानों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम करते हुए पोदला उरस्कना मनाया जाएगा।
ग्राम जोबा में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा पौधे लगाने के साथ ही साथ समस्त ग्राम वासियों को पेड़ों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। ग्रामीणों को पेड़ों की कटाई रोकने व अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने हेतु जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, डीएसपी निमितेश सिंह एवं सीआरपीएफ के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्राम वासियों ने हरेली त्यौहार के दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम करने के लिए पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया।