कोण्डागांव

उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य पॉवर बिजली महोत्सव
27-Jul-2022 9:07 PM
उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य पॉवर बिजली महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 जुलाई।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य 25 से 31 जुलाई ‘‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊजा 2047 बिजली महोत्सव’’ कार्यक्रम को आयोजन ऑडिटोरियम हॉल चिखलपुटी 3 से 5 बजे तक किया गया  है। इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले 2 स्थानों में कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित गया था। जिले में होने वाले दोनों आयोजनों को जिला प्रशासन के समन्वय से सीएसपीडीसीएल एवं आरईसी के नोडल अधिकारियों द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊजा 2047 कार्यक्रम को क्रियान्यवयन करने हेतु आरईसी लिमिटेड को नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र सरकार की सौभाग्य योजना एवं डीडीयूजीजेवाई योजना एवं उपभोक्ता के अधिकार सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गय। इसके अलावा छत्तीसगएढ़ शासन की बिजली बिल हाफ योजना, मोर बिजली एप, मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना, मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। बिजली महोत्सव के दौरान 30 जुलाई को प्रधानमंत्री देश के कुल 100 जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे जुड़े रहेंगे। इसमें छ.ग. राज्य के पांच जिलों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर व धमतरी को सम्मिलित किया गया है।

कोण्डागांव जिले में 27 जुलाई को चिखलपुटी के ऑडिटारियम हॉल में एवं 31 जुलाई को मर्दापाल के पोस्ट मेट्रिक गर्ल्स हॉस्टल में बिजली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा वितरण व ट्रांसमिशन के क्षेत्र में किये गये कार्यों की उपलब्धियों, योजनाओं आदि के प्रदर्शन बैनर, पोस्टर, ऑडियों विजुअल, नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम सप्ताह भर आयोजित होने वाले बिजली उत्सव में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उपध्यक्ष जिला पंचायत भगवती पटेल जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल, प्रेमप्रकाश शर्मा, विजय मिश्रा तहसीलदार व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट