कोण्डागांव

33 केवी लाइन पर गिरा पेड़, 50 गांवों में अंधेरा, रातभर चला सुधार कार्य
27-Jul-2022 9:03 PM
33 केवी लाइन पर गिरा पेड़,  50 गांवों में अंधेरा, रातभर चला सुधार कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 27 जुलाई।
इन दिनों क्षेत्र में लगातार भारी बारिश होने के कारण केशकाल ब्लॉक के ग्राम मांझीचेर्रा के पास 33 केवी लाइन पर विशालकाय महुआ का पेड़ गिर गया। बिजली तार पर पेड़ गिरने के बाद बड़ेराजपुर विकासखंड के 50 से अधिक गांवों में ब्लैकआउट हो गया है। बिजली विभाग को इसकी जानकारी मिलने के बाद जेई प्रवीण कौशिक अपने बिजली कर्मचारी के साथ तुरंत मौके पर पहुंच कर सुधार कार्य में जुट गए हैं।
 
ज्ञात हो कि क्षेत्र में लगातार 3 तीनो दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही थी । जिसकी वजह से ग्राम मांझीचेर्रा के पास एक महुआ का पेड़ 33 केवी लाइन में गिरा गया। जिसके कारण बड़ेराजपुर ब्लाक के लगभग 8 बजे से 50 गांव की बिजली बंद हो गई।

बिजली विभाग के जेई प्रवीण कौशिक को जैसे ही बिजली गुल होने की सूचना मिली तो तत्काल बारिश के बीच बिजली सुधारने में जुट गए। जेई कौशिक ने बताया कि हमारे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भरी बारिश में मरम्मत कार्य में जुटे थे और लगभग 9 घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद फिर से 33 केवी को जोडक़र विद्युत व्यवस्था बहाल किया गया ।

 जेई प्रवीण कौशिक ने आगे बताया कि खासकर रात्रि के समय और बारिश में जब बिजली बंद हो जाती है तो सबसे ज्यादा समय फाल्ट ढूंढने में लग जाता है । बीती रात भी हम कैसे ही 33 केवी में पेड़ गिरने की सूचना मिला तो तत्काल अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। बहुत बड़ा पेड़ होने के कारण 2 से तीन घंटा काटने में लग गया। हमारी टीम रात्रि 8 बजे से ही काम में जुट गई और सुबह सुबह 5 बजे काम खत्म कर लौटे ।
सबसे रात्रि में हम लोगों को परेशानी होती है। एक ओर आम जनता जैसे ही बिजली बंद हो जाती है तो तुरंत फोन करने लग जाते, पूरी रात सैकड़ों कॉल आया है, जिसके कारण हमें बहुत परेशानी होती है फिर भी हम भरसक प्रयास करते है कि कोई भी उपभोक्ता नाखुश न हो ।


अन्य पोस्ट