कोण्डागांव

कोण्डागांव, 27 जुलाई। हसलनार एवं हंगवा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुँवर के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं एव हाई स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं एनीमिया जाँच कर दिनचर्या एवं खानपान के बारे में बताया गया।
आयुष नोडल डॉ. सीबी वर्मा के द्वारा पोषण वाटिका अपने बॉडी में लगाने एवं हर घर मुनगा पेड़ ,पपीता ,पालक भाजी ,लाल भांजी ,का उपयोग करने बताया गया।
डॉ. महेश शांडिया विशेषज्ञ पैथोलॉजी लेब लेबटेक्निशन टीम के साथ लोगों बच्चो का हिमोग्लोबिन टेस्ट करवाया सोनल डीपीएम द्वारा किशोरी बालिकाओं को होने वाली बीमारी एवं अपने शरीर की स्वच्छता कैसे रखें की जानकारी दिये। डॉ. सूरज राठौर बीएमओ द्वारा मौसमी बीमारियों से बचने एव मलेरिया से बचने मच्छरदानी के उपयोग करने हेतु कहा गया, साथ में बीपीएम, नीरज शोरी , उत्तम साहू हंगवा के एएनएम, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।