कोण्डागांव

कोण्डागांव, 26 जुलाई। डूमरपदर के आर्थिक कमजोर लोहार परिवार के घर आज सरपंच हेमसिंह नेताम ने चावल, चना, नमक ले जाकर दिया और भरोसा दिलाया कि पंचायत की तरफ से आगे भी हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। खुश होकर पूरे परिवार ने सरपंच के प्रति दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते आशीष दिया।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही केशकाल के एसडीएम सिन्हा तथा तहसीलदार शर्मा भी उसके घर तक पहुंचकर उनका हाल चाल जानते सहयोग करने का भरोसा दिलाते उनका ढांढस बंधाया था।
गुमनामी में खोकर निराशा का घोर अंधकारमय जीवन जीने को मजबूर गरीब लोहार परिवार की झोपड़ी तक एसडीएम, तहसीलदार, सरपंच का पंहुचना और उसे हरसंभव सहयोग दिलाने का दिलासा देना अनायास नहीं है। यह सब तब होने लगा, जब इस परिवार की व्यथा सुनकर उनके घर तक पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव तथा पत्रकार शशीधरन के साथ संवाददाता पहुंचा और उसकी परेशानी को सोशल मीडिया-मीडिया के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया।