कोण्डागांव

कोण्डागांव, 26 जुलाई। सामुदायिक भवन में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया।
सर्वप्रथम कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर भारत माता के छाया चित्र पर तिलक लगाकर, पुष्प माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक द्वारा कारगिल विजय दिवस के बारे में संक्षिप्त जानकारी दिया गया कि क्यों प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीद जवानों के 10 परिवारों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर द्वारा पूर्व सैनिक के अनाथ बच्चियों को पुष्पगुच्छ, श्रीफल एवं शॉल देकर उनको जिला प्रशासन से हर संभव सहयोग करने की बात कहा गया।
इसके बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष ने कारगिल विजय दिवस के बारे में अपने विचार रखें और कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के विगत 2 वर्षो के कार्यो की सराहना की गयी। इसके बाद कारगिल विजय दिवस में शहीद हुए जवानों और अन्य फोर्स में शहीद हुए सभी जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार, जसकेतु उसेंडी, सुब्रत साहा, सूरज कुमार यादव, राजेंद्र शर्मा, सोमेश्वर भारती, अमृत लाल देवांगन, एल एन सोनकर, चेतन वर्मा, पीला राम, बलदेव नेताम, कमलेश्वर ध्रुव, बाबू लाल देवांगन, तिलक नाग, उपेंद्र सेन मानिक लाल मंडावी, हवलदार अनिल कुमार शोरी, सिपाही संजय कोर्राम, अनिल कोर्राम आदि उपस्थित रहे।