कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
फरसगांव, 26 जुलाई। विकासखंड मुख्यालय फरसगांव में छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर तृतीय चरण के आंदोलन के तहत 25 से 29 जुलाई तक अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया गया है।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा 2 सूत्रीय मांग में पहला केंद्र के समान 34 फीसदी डीए सभी कर्मचारियों को देय तिथि से दिया जाए , वर्तमान में छत्तीसगढ़ की सरकार अपने कर्मचारियों को 22 फीसदी डीए दे रही है , जिससे कर्मचारियों को प्रतिमाह 3000 से लेकर 14000 तक का प्रति माह नुकसान हो रहा है, 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता अभी भी कम है, इसके अलावा दूसरी मांग है एवं 7वें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता देय तिथि से दिया जाए।
हड़ताल में समस्त विभाग के लगभग 1500 कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इस दौरान अधिकतर कार्यालय कामकाज ठप रहा। बाजार का दिन होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हड़ताल के दौरान भास्कर वर्मा संयोजक, योगेश्वर साहू अध्यक्ष, वीरेंद्र चनाप, अशोक मरकाम, संतोष देवांगन, अशोक मरावी , गयाप्रसाद नेताम, लकेश सेठिया, विशेष सिंह, महेंद्र कुमार पटेल, नकुल राम भोयर, ऐ के कश्यप, बीके अठभैया ,मानस कुमार साहू, राजीव नयन तिवारी, दमयंती पांडे, प्रमिला पांडे, अनीता मंडावी, अमरनाथ ध्रुव , कल्याण सिंह ध्रुव , कमलोचन नेताम, अरुण चनाप , संजय सिंह, चैतू नेताम , बालसिंह मरकाम , सनी शर्मा, फूलसिंह मंडावी, रमेश कुंडू, प्रहलाद पांडे , जन्मजय पोटेडी, वासुदेव नाग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।