कोण्डागांव

कोण्डागांव में भी शुरू हुआ 18 प्लस नि:शुल्क कोविड टीकाकरण
18-Jul-2022 4:18 PM
कोण्डागांव में भी शुरू हुआ 18 प्लस नि:शुल्क कोविड टीकाकरण

कोण्डागांव, 18 जुलाई। कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत कोण्डागांव के 18 प्लस आयु वर्ग टीकाकरण 15 जुलाई से सरकारी काविड-19 टीकाकरण केन्द्रों में नि:शुल्क प्रारंभ किया गया है। इन टीकाकरण केन्द्रों को सभी सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैण्ड, औद्योगिक क्षेत्र, स्कूल, कॉलेज आदि में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाया गया है। लाभार्थी कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय डोज लेने के 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण होने पर ही प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे। यह अभियान 15 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 सितंबर तक 75 दिनों में चलाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूली बच्चों एवं अन्य समस्त व्यक्तियों को प्रथम डोज, द्वितीय डोज एवं प्रीकॉशन डोज जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट