कोण्डागांव

ट्यूटर भर्ती में स्थानीय को प्राथमिकता नहीं मिलने से रोष
07-Jul-2022 2:58 PM
ट्यूटर भर्ती में स्थानीय को प्राथमिकता नहीं मिलने से रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 जुलाई। 
केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत किलेपाल एवं बुइकी जुगानार के अंतर्गत प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में ट्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था। लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी किए गए आदेश में स्थानीय शिक्षकों का नाम चयनित न करते हुए बाहरी शिक्षकों का नाम जारी किया गया है, जिसका स्थानीय बेरोजगार युवा विरोध कर रहे हैं।

इस बारे में ग्राम किलेपाल के युवा जितेंद्र सेठिया ने बताया कि ट्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु जारी निर्देशों में यह बताया गया था कि संबंधित ट्यूटर स्थानीय ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। लेकिन जनपद पंचायत एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा इस नियम को नजरंदाज कर बाहरी शिक्षकों की नियुक्ति जारी किया गया है। जिसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं। और हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि इस आदेश को निरस्त कर स्थानीय ट्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।

इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी सी.एल मंडावी का कहना है कि किलेपाल व बुइकी जुगनार के युवाओं का आवेदन प्राप्त हुआ है। इस समस्या के निराकरण के लिए जल्द ही शिक्षा समिति के सभापति, सदस्यगण एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक रख कर इस संबंध में चर्चा की जाएगी। जिसमें नियुक्ति की सूची में संशोधन हेतु आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट