कोण्डागांव

प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया
06-Jul-2022 9:23 PM
प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

केशकाल, 6 जुलाई। छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरूप इन दिनों समूचे प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु नवप्रवेशी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंगलवार को बड़ेराजपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत संकुल केंद्र कोरगांव में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणजनों की मौजूदगी में नवप्रवेशी बच्चों का प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए शाला समिति के अध्यक्ष व उपसरपंच नरेंद्र जैन विशिष्ट अतिथि सरपंच नारायण सिंह ध्रुव ने सर्वप्रथम सभी बच्चों का तिलक चन्दन कर विद्यालय में स्वागत किय़ा। ततपश्चात अतिथियों के हाथों बच्चों को नवीन पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश का वितरण कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उपसरपंच नरेंद्र जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सदैव अपने गुरुजनों का सम्मान करते हुए पूरी लगन और मेहनत के साथ पढाई करें, ताकि आने वाले समय मे आप सभी चुनौतियों व परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर, इंजीनयर जैसे बड़े पद हासिल कर अपने गांव और माता पिता का नाम रौशन करें। इसके लिए मैं सभी बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर संकुल समन्वयक एस.आर साहू,  संस्था के प्राचार्य प्रेमलाल शार्दूल एवं समस्त स्कूलों से आए शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट