कोण्डागांव

कोण्डागांव, 4 जुलाई। विकासखंड कोण्डागांव के हासेल संकुल अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला हथकली और उच्च प्राथमिक शाला हथकली में 4 जुलाई को कक्षा पहली व छठवीं के बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर शाला विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीलधर मंडावी, रानू मंडावी बदरू, ग्राम पंचायत हथकली के पंच के द्वारा सर्वप्रथम बाबा साहेब आंबेडकर के छायाचित्र का पूजन अर्चन करने के पश्चात बच्चों को तिलक व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। फिर इन बच्चों को पुस्तक एवं गणवेश प्रदान किया गया। प्राथमिक शाला के शिक्षक रमेश कुमार अनंत, उच्च प्राथमिक शाला के शिक्षक दयाशंकर पात्र द्वारा भी नवप्रवेशी कक्षा पहली एवं कक्षा छठवीं के बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। प्रधान मंत्री पोषण आहार योजना के अंतर्गत बच्चों को एमडीएम में पूड़ी सब्जी दाल चांवल बाटा गया।