कोण्डागांव

एसडीओपी संग पुलिस ने निकाली पैदल पेट्रोलिंग
04-Jul-2022 9:36 PM
एसडीओपी संग पुलिस ने निकाली पैदल पेट्रोलिंग

कोण्डागांव, 4 जुलाई। असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश, आतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार संध्या पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी कड़ी मे 3 जुलाई की शाम एसडीओपी कोण्डागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और रक्षित केंद्र बल के साथ पूरे शहर में पैदल पेट्रोलिंग की गई।

पैदल पेट्रोलिंग की एक पार्टी एसडीओपी निमितेश सिंह के साथ बंधापड़ा गार्डन, तालाब के चारों ओर, विकास नगर स्टेडियम, एनसीसी ग्राउंड, बस स्टैंड होते हुए जयस्तंभ चौक तक पेट्रोलिंग किया। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस के जवानों द्वारा नेशनल हाईवे में दुर्घटना रोकने हेतु रोड मे बैठे मवेशियों को हटाया गया। बस स्टैंड गार्डन, ग्राउंड आदि में अनावश्यक रूप से बैठे असामाजिक तत्वों को समझाइश देकर घर भेजा गया। शहर वासियों को आपराधिक तत्वों की जानकारी पुलिस को तत्काल देने समझाइश दी गई।

दूसरी पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा टीआई कोतवाली भीमसेन यादव के नेतृत्व मे सरगीपाल पारा की ओर पैदल पेट्रोलिंग की गई। सरगीपाल गार्डन में अनावश्यक रूप से बैठे लोगों को भी घर जाने समझाइश दी गई। मोहल्ले की गलियों में बेतरतीब खड़े वाहनों को रोड किनारे खड़ा कराया गया। इस दौरान तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले बाइक चालकों को रोककर धीरे चलने समझाइश दी गई। इसी तरह प्रतिदिन शहर में पैदल पेट्रोलिंग की जाएगी एवं आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई भी की जाएगी। पेट्रोलिंग के दौरान तेज रफ्तार वाले बाइक चालकों एवं नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट