कोण्डागांव

जल जीवन मिशन प्रशिक्षण कार्यशाला समापन पर मिले प्रमाण पत्र
04-Jul-2022 2:39 PM
जल जीवन मिशन प्रशिक्षण कार्यशाला समापन पर मिले प्रमाण पत्र

कोण्डागांव, 4 जुलाई। जिला पंचायत सभाकक्ष में तीन दिवसीय जल जीवन मिशन प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया था। तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला 1 जुलाई को समाप्त किया गया। प्रशिक्षण की समीक्षा जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल के द्वारा की गई।

प्रतिभागियों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वयं आश्वस्त भी हुई कि मास्टर ट्रेनर द्वारा जल जीवन मिशन के समस्त विषयों पर प्रतिभागियों (आईएसए) को पूर्ण रूप से तैयार किया गया है। वर्तमान में समस्त क्रियान्वयन सहायता एजेंसी के सदस्य ग्राम स्तर पर जाकर बेहतर कार्य एवं परिणाम प्रदान करेंगे। कार्यशाला की इस समापन अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यापालन अधिकारी डीसी नारनोरे भी मौजूद रहे।

समापन अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल के हाथों प्रमाण पत्र वितरण किया गया। राज्य से पहुंचे मास्टर ट्रेनर्स राजू राठौड़ और अजहर कुरैशी के प्रशिक्षण कार्य का सरहाना की गई।
इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट एसोसिएट शिवा रेड्डी, आईएसए कोऑर्डिनेटर प्रमोद ध्रुव, आईईसी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश साहू, डब्लूक्यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर मिथलेश साहू आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट