कोण्डागांव

दिनदहाड़े बाईक चोरी, सीसीटीवी में चोर कैद
03-Jul-2022 9:19 PM
दिनदहाड़े बाईक चोरी, सीसीटीवी में चोर कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 3 जुलाई।
केशकाल नगर में पहले रात के वक्त चोर घरों के ताले तोड़ कर चोरी कर रहे थे, वहीं अब दिन दहाड़े दोपहिया वाहन चोरी होने से हडक़ंप है। हालांकि बाइक चोरी करता युवक पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद जरूर हो गया है।
 
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को केशकाल नगर के व्यस्तम मार्ग विश्रामपुरी रोड में एक अज्ञात चोर इश्तियाक मेमन की काले कलर की दोपहिया वाहन को सुबह 11 बजे लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई है, पड़ोसी के कैमरे में चोरी करने वाले का चेहरा नजर आ रहा है, जिसमें वह गाड़ी को धकेल कर ले जाते हुए दिख रहा है।

इस संबंध में केशकाल थाना प्रभारी राजेंद्र मंडावी का कहना है कि उक्त बाइक चोरी की घटना में प्रार्थी ने अब तक थाने में एफआईआर दर्ज नहीं करवाया है। फिर भी हम चोरों की पतासाजी करते हुए ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही इससे पूर्व में ग्राम बहीगांव में हुई चोरियों की विवेचना अभी जारी है, टॉवर डंप के जरिए जानकारी जुटा कर चोरों की पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट