कोण्डागांव

दुर्गा मंदिर बनियागांव में आज से प्राण-प्रतिष्ठा
03-Jul-2022 8:58 PM
दुर्गा मंदिर बनियागांव में आज से प्राण-प्रतिष्ठा

कोण्डागांव, 3 जुलाई। जगदलपुर-कोण्डागांव पहुंच मार्ग नेशनल हाईवे 30 पर स्थित बनियागांव स्थित मनोकामना दुर्गा देवी का विशाल मंदिर निर्माण किया गया हैं। नवनिर्मित मंदिर में इस वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष है, जिसमें विधि विधान से मनोकामना दुर्गा देवी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 4 से 8 जुलाई तक पांच दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। जिसकी तैयारी ग्रामवासी व निर्माण समिति के द्वारा जोर-शोर से की जा रही है। समिति सदस्यों के अनुसार, 4 जुलाई को वेदी पूजन व जलाधिवास, 5 जुलाई को वेदी पूजन व वस्त्राधिवास, 6 जुलाई को वेदी पूजन व अन्नाधिवास, 7 जुलाई को वेदी पुजन द्रव्याधिवास, श्यनाधिवास व नगर भ्रमण और 8 जुलाई को वेदी पुजन प्राण प्रतिष्ठा स्थापना, हवन व प्रसाद वितरण और भण्डारा का कार्यक्रम रखा गया है। वहीं 8 जुलाई की संध्या 7 बजे से प्रेमी शर्मा रायपुर की भजन मण्डली के द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा। विशाल मंदिर में मां मनोकामना दुर्गा देवी की प्रतिमा के साथ भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, श्री राधा कृष्ण, दक्षिणमुखी हनुमान जी, बाबा भोलेनाथ और भैरव बाबा के प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा होनी है। मंदिर का निर्माण श्रीश्द दीक्षित के देखरेख में संपन्न हुआ है।

मंदिर विषय में निर्माण समिति के गोपाल दीक्षित ने बताया, बनियागांव में वर्ष 1972 से माता दुर्गा की प्रतिमा रखकर प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया जाता रहा है।

बनियागांव में जिस स्थान पर माता शारदेय नवरात्र में विराजित की जाती है उस स्थान में विगत 45 वर्षों से माता दुर्गा और शंकर भगवान की तैलचित्र की पूजा सुबह शाम प्रतिदिन की जाती है। लगातार उस स्थल की पूजा अर्चना होते रहने से मां जगदम्बा की कृपा ग्रामवासियों पर बनी हुई है। साथ जो भी भक्त माता के चरणों में दो नारियल (एक जोडी) भेंट कर जो भी मनोकामना की इच्छा रखता है उसकी मनोकामना निश्चित तौर पर पूर्ण हुई है। इसी कारण धीरे-धीरे मां दुर्गा के उक्त स्वरूप का नाम ग्राम बनियागांव में मनोकामना दुर्गा देवी के नाम से प्रसिद्ध हो गया।


अन्य पोस्ट