कोण्डागांव

उदयपुर घटना के विरोध में बंद रहा कोण्डागांव
03-Jul-2022 4:21 PM
उदयपुर घटना के विरोध में बंद रहा कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 जुलाई।
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद समेत कई संगठनों ने शनिवार को बंद का आह्वान किया था। समर्थन में शनिवार सुबह से ही कोण्डागांव की सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रहीं।

 विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में कन्हैया लाल हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया गया। फलस्वरूप विरोध में बजरंग दल, शिवसेना, भाजपा समेत अन्य राजनीतिक और सामाजिक संघ सामने आए। भारी संख्या में जन समूह नगर के बस स्टैण्ड में एकत्र हुए। यहां से जुलूस के रूप में नगर गश्त कर बंद का आह्वान किया जाता रहा।

सुरक्षा में तैनात रहे जवान और अधिकारी
राजस्थान के उदयपुर में पिछले दिनों हुई घटना के विरोध में 2 जुलाई को कोण्डागांव बंद का आह्वान किया गया था। इसके समर्थन में समाज और सामाजिक संगठनों आगे आए। ऐसे में सुरक्षा दृष्टिगत पुलिस विभाग के अधिकारी और जवान चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थान पर मुस्तैद नजर आए। यहां दवा दुकान और पेट्रोल पंप के अलावा सभी बंद रहीं।
 


अन्य पोस्ट