कोण्डागांव

केशव समरथ हुए जिले के प्रथम सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मी
02-Jul-2022 3:12 PM
केशव समरथ हुए जिले के प्रथम सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 जुलाई।
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के नियमानुसार 62 वर्ष की उम्र में शिक्षकों के सेवानिवृत्ति की तिथि निर्धारित है। सेवानिवृत्ति के क्रम में पहली बार कोण्डागांव जिले के प्राथमिक शाला बण्डापारा में पदास्थ शिक्षाकर्मी सहायक शिक्षक (एलबी) केशव समरथ सेवानिवृत्त हुए हैं, वहीं 31 जुलाई को पीलू राम कोर्राम शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला शामपुर जिले के दूसरे सेवानिवृत्त शिक्षक होंगे।

इस अवसर पर प्रदेश सहित जिले के शिक्षाकर्मियों ने भी संविलियन दिवस पर पौधारोपण कर संविलियन दिवस की खुशी मनाई। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने बस्तर सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम राजागांव एवं विद्यालयीन शिक्षक शिक्षिकाओं सहित वृक्षारोपण किया। जिले के शिक्षक एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने अपने विद्यालयों, खेतों एवं बाड़ी में वृक्षारोपण, संस्था में पुस्तक वितरण इत्यादि परोपकार के कार्य कर खुशियां मनाई।

जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश प्रधान, कर्ण सिंह बघेल, राम सिंह मरापी, प्रभु लाल केमरो, मन्नाराम नेताम, टीपी जोशी, अमलेश बारले, कमलेश्वर कुमेटी, योगेश्वर सिन्हा, ज्योति देवांगन, हेमलाल देशमुख, रश्मि गिरी गोस्वामी, दशरथ लाल ध्रुव, देशवती कौशिक, ऋतु वर्मा, भारती शर्मा, गीता नेताम आदि शिक्षक शिक्षिकाएं अपने-अपने विद्यालयों में पौधारोपण किए।


अन्य पोस्ट