कोण्डागांव

पढ़ाई सिर्फ नौकरी के लिए नहीं, बल्कि खुशहाल जीवन जीने के लिए जरूरी-चंदन
01-Jul-2022 4:26 PM
पढ़ाई सिर्फ नौकरी के लिए नहीं, बल्कि खुशहाल जीवन जीने के लिए जरूरी-चंदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 जुलाई।
गोलावंड में ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव मुख्य अतिथि चंदन कश्यप की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि चंदन कश्यप विधायक नारायणपुर एवं अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड के मुख्य  आतिथ्य में विशिष्ट अतिथि मनोज सेठिया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष,  सहदेव बघेल सरपंच, कार्यक्रम अध्यक्ष सुकटाराम मरावी सहायक परियोजना अधिकारी शाला प्रवेश उत्सव विकासखंड नोडल अधिकारी कोंडागांव, नीलकंठ शार्दूल संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, बीईओ शंकर लाल मंडावी, बीआरसी रामलाल नेताम, विद्यालय के प्राचार्य , सीएससी , विकासखंड के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं, पालकगण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि चंदन कश्यप ने शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

स्वागत गीत नवीना मंडावी एवं साथी एकलव्य विद्यालय ने प्रस्तुत किया तथा कमलेश्वरी नेताम ने कोरोना जागरूकता  संबंधित गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला गोलावंड, शासकीय प्राथमिक शाला भेजरीपदर, शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय गोलावन्ड एवं एकलव्य विद्यालय के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप द्वारा नव प्रवेशी  कक्षा पहली एवं छटवीं के छात्र छात्राओं को निशुल्क गणवेश एवं पुस्तक वितरण किया गया। तत्पश्चात कक्षा नौवीं के 14 नवप्रवेशी सभी वर्ग के छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं पालकों को मीठा एवं अल्पाहार कराया गया।

चंदन कश्यप ने कहा कि पढ़ाई के लिए मेहनत जरूरी है। जब तक आप पढ़ाई में मेहनत नहीं करेंगे, कोई भी आपको पास नहीं करा सकता। पढ़ाई सिर्फ नौकरी करने के लिए नहीं बल्कि खुशहाल जीवन जीने के लिए आवश्यक है। आप कहीं भी रहें, हमेशा अपने गुरुजनों का सम्मान करें। क्योंकि गुरुजन का स्थान भगवान से ऊपर है। जो विद्यार्थी 12 से 14 घंटे नियमित रुप से पढ़ाई करते हैं। उन्हें दुनिया की कोई भी ताकत आगे बढऩे से नहीं रोक सकता।

इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवराम कोर्राम, मनोज सेठिया, सुकटा राम मरावी, नीलकंठ शार्दुल, बीईओ शंकर लाल मंडावी, बीआरसी रामलाल नेताम, सहदेव बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी छात्र-छात्राएं नियमित रूप से  स्कूल आए एवं निर्धारित समय पर गृह कार्य करें तथा पालक बच्चों को ध्यान देवे। तथा बच्चों को नियमित घर पर पढ़ाये। शिक्षक भी छात्र -छात्राओं को उचित मार्गदर्शन करें।

इस अवसर पर शंकर लाल मंडावी बीईओ  ने विकासखंड का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा मंच संचालन ऋषिदेव सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में सुकटा राम  मरावी  सहायक परियोजना अधिकारी शाला प्रवेश उत्सव नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।
 


अन्य पोस्ट