कोण्डागांव

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर निकाली रैली
29-Jun-2022 10:18 PM
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर निकाली रैली

कोण्डागांव, 29 जून। जिला प्रशासन, यूनिसेफ व छत्तीसगढ़ एग्रिकॉन समिति के संयुक्त तत्वावधान में  ब्लॉक कोंडागांव के ग्राम पंचायत संबलपुर,फरसगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिचाड़ी, केशकाल ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी विद्यालय केशकाल एवं माकड़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ओंडरी में युवोदय कोंडानार चेम्प्स के स्वयंसेवकों के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस का सफल आयोजन किया गया।

नशा मुक्त करने व समुदाय में जागरूकता लाने हेतु कार्यशाला का आयोजन करके ग्रामीणजन एवं बच्चों को संवाद करके अच्छी आदतें व बुरी आदतों के बारे बताया गया, साथ ही मादक पदार्थ के सेवन से व नशा से होने वाले लक्षण जैसे तनाव में रहना, मानसिक स्वास्थ्य का खराब होना, दुर्घटना, आत्महत्या ,घरेलू हिंसा जैसे दुष्परिणाम के बारे में बताकर नशा से मुक्त रहने के लिए ध्यान योग गतिविधि भी बताया गया।

कार्यशाला संवाद के बाद ग्राम स्तर पर बच्चों व स्वयं सेवकों के द्वारा रैली निकाली गई।

इस अवसर पर जिला समन्वयक अशोक पाण्डेय, डी.एम.सी सिमरन धंजल,ब्लॉक समन्वयक सूर्यकान्त जैन,कमल किशोर पांडे, आरती कुंजाम एवं बलीराम मरकाम के साथ पंचायत के ग्रामीणजन,स्कूली बच्चे,युवती,युवा वर्ग एवं युवोदय कोंडानार चेम्प्स के स्वयंसेवक शामिल हुए।


अन्य पोस्ट