कोण्डागांव

बस से गांजा तस्करी, दंतेवाड़ा का एक गिरफ्तार
29-Jun-2022 10:05 PM
बस से गांजा तस्करी, दंतेवाड़ा का एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 जून।
बस से गांजा तस्करी करते आरोपी को कोंडागांव पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। आरोपीसे 3 लाख 80 हजार का 19 किलो गांजा जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी दंतेवाड़ा का है।

पुलिस के अनुसार 28 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि बैलाडीला से रायपुर, दुर्ग जाने वाली मनीष ट्रेवल्स बस में दन्तेवाड़ा से एक व्यक्ति भूरा रंग के बैग में कपड़े का थैला के अंदर गांजा के पैकेट को छुपाकर गांजा की तस्करी कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मदार्पाल चौक मे जगदलपुर की ओर से आ रही मनीष ट्रैवल्स बस को रोककर चेक किये।

मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति के बैग को चेक करने पर बैग में कुल 7 भूरे रंग के पैकेट मे मादक पदार्थ गॉजा बरामद हुआ। संदेही से नाम पता पूछने पर अपना शिव प्रसाद भास्कर (29) भैरमबंद, माहरापारा, थाना कोतवाली, जिला दन्तेवाड़ा छ.ग का निवासी होना बताया।

आरोपी के कब्जे से 19 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 3,80,000 रुपए है। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोण्डगांव में धारा 20 बी नार. एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को  न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट