कोण्डागांव

लाखों के गांजा संग आंध्रप्रदेश का एक बंदी, एक फरार
24-Jun-2022 7:48 PM
लाखों के गांजा संग आंध्रप्रदेश का एक बंदी, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,  24 जून।
फरसगांव पुलिस ने 5 लाख रुपए के अवैध गांजा समेत आंध्रप्रदेश के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार है।
पुलिस के अनुसार 23 जून को मुखबिर की सूचना पर थाना फरसगांव क्षेत्रांतर्गत फरसगांव से बोरगांव के मध्य स्थित शिव मंदिर के पास एक गोल्डन रंग की कार क्र. सी.जी. 10 जेड.डी. 3880 को संदेह के आधार पर नाकेबंदी कर रोका गया। उक्त वाहन को रूकवाने के दौरान चालक द्वारा वाहन किनारे करते समय चालक वाहन से उतर कर तेजी से जंगल में भाग निकला,  जिसे पुलिस द्वारा तत्काल पीछा करते हुए जंगल में तलाश किया गया, किन्तु उक्त आरोपी जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर मौके से फरार होने में सफल हो गया। चालक के साथ वाहन में बैठे सहयात्री को मौके पर हिरासत में लिया गया। 

हिरासत में लिया गया व्यक्ति तेलगू भाषी होने से कायर्वाही में द्विभाषिये का उपयोग किया गया। आरोपी ने  अपना नाम शीशा बोलदास (42) लबरू  जिला विशाखापट्नम आंध्रप्रदेश का रहने वाला बताया गया। फरार आरोपी का नाम पूछने पर हिरासत में लिये गये व्यक्ति द्वारा बहादुर बताया गया। 

मौके पर वाहन की तलाशी लिये जाने पर वाहन के पीछे डिक्की में भूरे रंग के सेलो टेप से पैक किया गया गांजा का 25 पैकेट बरामद हुआ, जिसका तौल किये जाने पर 107.130 कि.ग्रा. गांजा होना पाया गया। 

आरोपी के कब्जे से गांजा एवं घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सी.जी. 10 जेड.डी. 3880 को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
 


अन्य पोस्ट