कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 15 जून। बड़ेबेंद्री में संकुल स्तरीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा संबंधित प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण में आपदा एवं विपदा से जुड़े पहलू,शाला सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन समिति ,प्राथमिक सहायता सामग्री, जीवन रक्षक कौशल, मॉक ड्रिल, बाल यौन दुराचार, पास्को एक्ट ,आगजनी एवं भूकंप से बचाव हेतु मॉकड्रिल कर जानकारी दी गई।
खंड शिक्षा अधिकारी शंकर लाल मंडावी कोंडागांव के दिशा निर्देश एवं बीआरसी रामलाल नेताम के मार्गदर्शन में 13 से 15 जून तक संकुल के समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ेबेंद्री प्राचार्य शिवकुमार तिवारी एवं संकुल समन्वयक उमेश भारती के नेतृत्व में उप प्राचार्य नरेंद्र लोंहारे, हेड मास्टर बीआर तुरकार, हेड मास्टर मदन कुमार सोनेवरा, हेड मास्टर आंदु राम कोर्राम, मास्टर ट्रेनर पवन कुमार साहू , मास्टर ट्रेनर मदन कोर्राम,प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षण में पॉक्सो एक्ट के तहत बच्चों के खिलाफ हिंसा, बाल शोषण, बच्चों पर क्रूरता, अपराध के प्रकार ,बच्चों को आत्महत्या करने के लिए उकसाना, सजा, शारीरिक सजा, मानसिक सजा, अपहरण, नशीली शराब ,मादक नशा या नशीली पदार्थ देना, यौन प्रताडऩा , अश्लीलता ,बाल- विवाह ,बच्चों का अवैध व्यापार करना ,नाबालिक बच्चों को वेश्यावृत्ति के लिए प्रेरित करना, बाल श्रम ,बाल संरक्षण, कानूनी सेवाएं एवं इमरजेंसी हेल्प नंबर के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मदन सोनेवरा ,नरेंद्र लोनहारे ,बीआर तुरकर ,धनपत नेताम ,कामेश्वर पटेल, श्रीमती डिग्लेश्वरी नेताम, उत्तरा साहू, निर्मल सिन्हा, कुंती नेताम, श्वेता यदु सुखदेव नेताम ,सुखदेव भरद्वाज ,केशव मंडावी के अलावा, अन्य सभी शिक्षकों ने भी मॉकड्रिल प्रदर्शन कर दिखाया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र लोनहारे ,विशिष्ट अतिथि बीआर तुरकर, आदु राम कोर्राम, एवं कार्यक्रम अध्यक्ष मदन सोने वरा,श्रीमती डीग्लेश्वरी नेताम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण हम सभी के जीवन एवं छात्र छात्राओं के जीवन के लिए बहुत ही लाभदायक है ।यह प्रशिक्षण शाला में होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान करता है। इसलिए दुर्घटनाओं के पूर्व संपूर्ण सुविधा अपने विद्यालय मे सुनिश्चित करें।
संकुल समन्वयक उमेश भारती ने समापन अवसर पर कहा कि बड़ेबेंद्री संकुल के सभी 10 स्कूलों से सभी 32 शिक्षक- शिक्षिकाएं प्रशिक्षण में भाग लिए और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किए।
इस अवसर पर प्राचार्य शिवकुमार तिवारी ने कहा कि सभी शिक्षक अपने स्कूलों में जाकर उक्त प्रशिक्षण की जानकारी अपने शाला क्षेत्र के अभिभावक, पालक, समिति, समुदाय एवं छात्र छात्राओं को भी देवे तथा हमें हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ काम करना चाहिए तथा हमारे मन में कभी भी नकारात्मक बातें नहीं लानी चाहिए। जो भी नकारात्मक बातें हैं उन्हें त्याग देना चाहिए।