कोण्डागांव

कोण्डगांव, 26 अप्रैल। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार प्रार्थी आशाराम मरकाम निवासी बांसकोट ने 25 अप्रैल को पुलिस चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, 25 अप्रैल को शाम 4 बजे देवजी नेताम (28) तितरवण्ड, नयापारा, गंभीर पेट दर्द की शिकायत को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसकोट आया। अस्पताल में मरीज का प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के दौरान कुछ ही देर में मरीज की मृत्यु हो गई।
इलाज के दौरान मरीज से पूछताछ किया गया था, जिसमें मरीज द्वारा बताया गया कि, एक व्यक्ति द्वारा पेट में लात मारा गया था, जिससे वो घायल हो गया था। रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई शुरू की गई। मर्ग जांच में गवाहों के कथन व पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का अपराध पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अफसरों ने एफआईआर के 2 घंटे में आरोपी छेदीलाल मरकाम (32) तितरवण्ड को 26 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।