कोण्डागांव
जनवि प्रवेश परीक्षा 30 को
26-Apr-2022 2:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 26 अप्रैल। कार्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय कोण्डागांव के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु कोण्डागांव के पांचों विकासखण्डों में 13 परीक्षा केंद्रों पर 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 5115 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। सभी परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट व सीबीएसई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके उपरांत कक्षा 5वीं में अध्ययनरत् विद्यालय के प्रधान पाठक से सील और हस्ताक्षर व पालक के हस्ताक्षर सहित प्रमाणित करवाकर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित हो सकेंगे। इस सत्यापित प्रवेश पत्र की मूल प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा की जाएगी। अत: अभ्यर्थी प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति फोटो कॉपी अपने पास रख सकेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे