कोण्डागांव
विश्व मलेरिया दिवस, स्कूलों में कई स्पर्धाएं
24-Apr-2022 8:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डगांव, 24 अप्रैल। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एम्बेड परियोजना के ग्रामीण स्कूलों और शहरी स्कूलों में मलेरिया उन्मूलन हेतु 18 से 22 अप्रैल तक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके तहत पेंटिंग, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चे मलेरिया उन्मूलन के प्रति अपनी सोच को चित्रकला और निबंध के माध्यम से बताया और इस सोच को अपने आसपास के लोगों को जागरूक करते हुए मलेरिया पर जीत हासिल करने की शपथ ली।
एम्बेड परियोजना का मानना है कि, बच्चे अपने घर के वो सितारे होते है जो अपनी शिक्षा के माध्यम से जागरूकता की ज्योति जला सकते है। अत: मलेरिया उन्मुलन के लिए बच्चों के इस बढ़ते कदम को शामिल करते हुए। जागरूकता अभियान की ओर एक और कदम बढ़ाया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे