कोण्डागांव

2 गांजा तस्कर गिरफ्तार
18-Apr-2022 9:07 PM
2 गांजा तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 अप्रैल।
पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। कोण्डागांव पुलिस ने 15 दिनों में गांजा तस्करों पर तीसरी कार्रवाई की है।

18 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, एक व्यक्ति मदार्पाल तिराहा के पास काले रंग के पि_ू बैग में गांजा का पैकेट लेकर रायपुर जाने हेतु बस का इंतजार कर रहा है। सूचना पर मदार्पाल तिराहा पहुंचकर घेराबंदी कर संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम करण कुमार (19) बताया। संदेही के बैग में तलाशी लेने पर उसमें 2 पैकेट में 11 किलो गांजा मिला। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपए है।

गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उक्त गांजा को नंदो राम बघेल बस्तर के पास खरीदा था। तब कोण्डागांव पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा आरोपी नंदोराम बघेल (28) को करपावण्ड जिला बस्तर से पकड़ कर ले आई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना कोण्डगांव में धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट