कोण्डागांव

चोरी की बिजली से चल रही थी रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा
18-Apr-2022 9:02 PM
चोरी की बिजली से चल रही थी रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 अप्रैल।
जिला मुख्यालय के विकास नगर स्टेडियम में चल रहे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में चोरी की बिजली उपयोग करने का मामला सामने आया है।

बताया जाता है कि आयोजकों ने बिजली विभाग से मीटर जरूर लिया है। किंतु उक्त मीटर से केवल एक लाइट पोल में उपयोग कराए, डीजे व अन्य लाइट पोल पर चोरी की बिजली उपयोग की जा रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नपा के मीटर से अवैध हुकिंग कनेक्शन लिए थे।

जानकारी मिलते ही पहुंचे बिजली अधिकारी कर्मचारी
रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में चोरी की बिजली के प्रयोग किए जाने की शिकायत मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे थे। उसके बाद यह बात सामने आई कि, यह चोरी डायरेक्ट बिजली विभाग के कनेक्शन से नहीं अपितु नगरपालिका को दिए गए सप्लाई मीटर से की जा रही थी।

वहीं आयोजकों का कहना था कि, उन्होंने इसके लिए बाकायदा जन प्रतिनिधियों से चर्चा की थी। जिसके बाद उन्हें नगर पालिका के कनेक्शन से बिजली की आपूर्ति प्रदाय की गई है।

रोहित मंडावी सहायक अभियंता सीएसपीडीसीएल ने कहा कि डायरेक्ट विद्युत विभाग से कनेक्शन चोरी का मामला नहीं बनता, इसलिए इस पर कार्रवाई नगरपालिका करेगी।

इस मामले में सीएमओ नगरपालिका विजय पांडे ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता में नगर पालिका के मीटर से अवैध बिजली उपयोग की जानकारी मिली है। इस मामले पर जांच करवाता हूं व मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट