कोण्डागांव

केशकाल, 18 अप्रैल। केशकाल में हनुमान जयंती पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला भव्य कार्यक्रम समूचे बस्तर संभाग में मशहूर है। कोरोना संक्रमण के कारण 2 वर्षों से हनुमान जयंती के अवसर पर बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं किये गए थे, लेकिन इस वर्ष नगर के रामभक्तों ने भगवान हनुमान की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया था। शनिवार की सुबह से ही मंदिरों में हनुमान भक्तों की भीड़ देखने को मिली।
शुभ मुहूर्त में भक्तों द्वारा शौर्य और साहस के प्रतीक माने जाने वाले भगवान श्री हनुमान की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई, वहीं दिन भर नगर के युवाओं की ओर से प्रसादी वितरण भी किया गया। ततपश्चात शाम 5 बजे भव्य हजारों की संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं के द्वारा शोभायात्रा भी निकाली गई, वहीं रात लगभग 10.30 बजे भगवान की आरती व भंडारा प्रसादी के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।