कोण्डागांव

हनुमान जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा
15-Apr-2022 9:45 PM
हनुमान जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा

कोण्डागांव, 15 अप्रैल। शुक्रवार को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां दंतेश्वरी विहार स्थित दक्षिणमुखी संकटमोचन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव का कार्यक्रम 16 अप्रैल को उत्साहपूर्वक मनाया जावेगा। जिसका तैयारी 14 अप्रैल कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।

पंचमुखी हनुमान मंदिर का कार्यक्रम निम्नानुसार सुबह साढ़े छ: बजे से अभिषेक व पूजा, सुबह साढ़े नौ बजे सत्यनारायण व्रत कथा, सुबह साढ़े ग्यारह बजे हवन, दोपहर बारह बजे आरती, दोपहर एक बजे से महाप्रसादी, दोपहर साढे दो बजे से सुंदरकांड का पाठ, सध्या साढ़े बजे सध्या पूजन, संध्या सात बजे महाआरती, द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके तहत भजन कार्यक्रम रात आठ बजे से प्रेमी शर्मा जागरण मंडली रायपुर के उपरोक्त सभी कार्यक्रम में आप सभी सह परिवार सादर आमंत्रित है। इस वर्ष जन्मोत्सव 16 अप्रैल को होने के कारण उसका विशेष महत्व है। इसी तरह नगर हृदय स्थल कांग्रेस भवन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर भव्य शोभा यात्रा प्रात: रायपुर नाका से जगदलपुर नाका से मेन रोड नगर भ्रमण करते हुए। स्थानीय हनुमान मंदिर में समापन होगी। महिला मंडल द्वारा प्रात: से भजन र्कीतन एक दिवसीय रखी जाएगी। वही हलवा, शरबत, चना, पुडी, खीर, की प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण की जाएगी।  


अन्य पोस्ट