कोण्डागांव

अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
14-Apr-2022 9:25 PM
अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 14 अप्रैल।
संविधान निर्माता व भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई, जबकि कुछ स्थानों पर बैठक और गोष्ठी कर उनके विचारों को जीवंत बनाने की भी कोशिश की गई। इसी क्रम में नगर के अंबेडकर चौक में भी गुरुवार की सुबह से ही अलग-अलग धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण करते हुए उनके बताए मार्ग एवं आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।

भीम आर्मी ने निकाली बाइक रैली
अंबेडकर जयंती पर भीम आर्मी के तत्वावधान में युवकों ने नगर के मुख्यमार्गों में बाइक रैली निकाली। तत्पश्चात अंबेडकर चौक में एकत्रित होकर बाबासाहेब की स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
 
तत्पश्चात बस स्टैंड में विशेष संगोष्ठी रख नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, पूर्व अध्यक्ष आकाश मेहता, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रूपेंद्र कोर्राम समेत अन्य जनों ने बारी-बारी से सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की सोच थी कि यदि देश को विश्व में अग्रणी राष्ट्र बनाना है, तो यह तभी संभव है, जब हर वर्ग के लोगों का देश की तरक्की और खुशहाली में अहम योगदान रहे। बाबा साहब देश की ऐसी धरोहर हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक समरसता कायम करने में लगा दिया।
 


अन्य पोस्ट