कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 अप्रैल। पुलिस ने अपहृत बालिका को तमिलनाडु से बरामद किया है, वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने 3 मार्च को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक लडक़ी 25 फरवरी को सुबह आधार कार्ड बनवाने केशकाल जा रही हूं, बोल कर घर से निकली थी। जो शाम तक वापस नहीं आई उसकी बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है।
जांच के दौरान अपहृत बालिका के तमिलनाडु में होने की सूचना मिलने पर थाना केशकाल से पुलिस टीम गठित कर तमिलनाडु रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालिका को आरोपी रूपेश मरकाम के कब्जे से कुमरीपलायन तमिलनाडु से बरामद किया गया।
अपहृत बालिका ने बताया कि, आरोपी रूपेश मरकाम निवासी कुम गांव 23 फरवरी को उसे बहला फुसलाकर जबरदस्ती कुमरीपलायन, तमिलनाडु ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ रखकर शारीरिक संबंध बनाया है। इस प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376, तहत 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी रूपेश मरकाम को 14 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया है और अपहृत बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर गिरफ्तार आरोपी रूपेश मरकाम को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।