कोण्डागांव

जिपं सीईओ ने गौठान पहुंच ली समीक्षा बैठक
13-Apr-2022 10:14 PM
जिपं सीईओ ने गौठान पहुंच ली समीक्षा बैठक

कोण्डागांव, 13 अप्रैल। जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा गौठानों के लिए गोठानवार कार्ययोजना निर्माण हेतु जिला कार्यालय सभाकक्ष में सभी गोठान नोडल अधिकारियों की बैठक आहुत की।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ द्वारा इस माह 8 तारीख से सभी गोठानों में आयोजित किए गए गोठान पहुंच कार्यक्रम के दौरान गोठानों की गतिविधियों के निरीक्षण में गोठान की आवश्यकताओं और समूहों के उन्नयन हेतु आवश्यकताओं पर समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त गोठानों को स्वावलंबी व ग्रामीण औद्योगिक पार्क निर्माण हेतु चिन्हित गोठानों हेतु गोठानवार कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। जिस पर उन्होंने कहा कि गोठानों को स्वावलंबी बनाने के लिए गोठानवार कार्ययोजना की आवश्यकता है।

जिसके लिए गोठानों के नोडल अधिकारियों द्वारा कार्ययोजना का इस प्रकार निर्माण किया जाना है कि, गोठानों में कार्यरत स्व.सहायता समूहों को आजीविका के पर्याप्त साधन प्राप्त हो सके और गोठान का धारणीय रूप से संचालन हो सके। इस दौरान कई नोडल अधिकारियों द्वारा गोठानों हेतु निर्मित कार्य योजना के संबंध में जानकारी भी दी गई। जिस पर सीईओ द्वारा इसी प्रकार सभी गोठानों हेतु योजना निर्माण को कहा गया।

जिसमें सभी गतिविधियां एक दूसरे को बल प्रदान कर गोठानों का संचालन कर सकें। उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना के तहत चिन्हित 6 ग्रामों हेतु भी कार्ययोजना तैयार करने को कहा।

ज्ञात हो कि जिले में बेलमेटल शिल्प हेतु करनपुर दुग्ध उत्पादन हेतु चुरेगांव, बुनकर कार्यों हेेतु बोरगांव, रेशम हेतु मसोरा, जैविक चांवल हेतु माकड़ी व सुगंधित तेल हेतु राजागांव को चिन्हित किया गया है।
इस बैठक में एसडीएम केशकाल डीडी मण्डावी, उप संचालक कृषि डीके रामटेके सहित सभी गोठानों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट