कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 अप्रैल। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत संचालनालय द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिले में 14 अप्रैल को प्रत्येक ग्राम पंचायत और उनके आश्रित ग्रामों में ग्राम सभा आयोजित करने हेतु जनपदों के सीईओ हेतु निर्देश जारी किए हैं।
इसके तहत 14 अप्रैल से निरंतर 1 सप्ताह तक प्रत्येक ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामों में ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा।
इन ग्राम सभाओं में विशेष रूप ग्राम सभा के पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन, पंचायतों के विगत तिमाही के आय व्यय की समीक्षा व अनुमोदन पिछली छ: माही में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्यों के नाम प्राप्त राशि स्वीकृत राशि व्यय राशि व कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन किया जाएगा। आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना की रूपरेखा विगत वर्ष में किए गए मिशन अंत्योदय सर्वे का अवलोकन और अनुमोदन महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा, ग्राम गौठानों के प्रबंधन और संचालन सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा बाड़ी से संबंधित कार्यों की प्रगति सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण और हितग्राहियों के सत्यापन ग्रामीण सचिवालय के संचालन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित अभिलेखों का सामाजिक अंकेक्षण, जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए पंचायतों द्वारा वितरित खाद्यान्न व उसके लाभान्वितों के नामों का वाचन किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों पोषण अभियान जल जीवन मिशन कार्यक्रम द्वारा प्रत्येक घर, शाला, आंगनबाड़ी केन्द्र, आश्रित शाला, उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक केन्द्र आदि में नल जल प्रदाय योजना द्वारा शुद्ध जल प्रदाय बेहतर स्वच्छता, गंदे जल के निपटान का कार्य जल स्त्रोतों के गुणवत्ता परीक्षण, मौसमी बीमारियों के निदान व निवारण भू.अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम मृत हितग्राहियों के एसईसीसी 2011 की सूची में उत्तराधिकारी का अनुमोदन और चयन, भूमिहीन परिवारों का सत्यापन नवीन गठित परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन ग्राम को ओडीएफ प्लस बनाने का संकल्प अनुपयोगी शौचालयों को उपयोगी बनाने की कार्य योजना आत्मा योजनांतर्गत कृषक मित्रों का चयन एनआरएलएम अंतर्गत गरीबी उन्मूलन योजना कमजोर वर्ग के परिवारों के स्व.सहायता समूहों में समावेशन आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आइकानिक वीक के चयनित दो विषयों की लक्ष्य पूर्ति वित्तीय वर्ष 2022-23 में करने हेतु संकल्प पारित किए जाने हेतु संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इन सभी में अन्य मुद्दों को कलेक्टर, जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत द्वारा विषयवस्तु को एजेंडे में सम्मिलित किया जा सकेगा।