कोण्डागांव

कोण्डागांव, 13 अप्रैल। संवेदनशील क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला करियाकांटा में बच्चों की दक्षता मूल्यांकन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सरपंच प्रतिनिधि रामपत कोर्राम व एफ एल एन जिला नोडल हीरालाल चूरेंद्र, शिक्षक नीरज ठाकुर, रामानंद मंडावी द्वारा बच्चों का कक्षा अनुरूप भाषाई व गणितीय स्तर का आंकलन किया गया। जिसमें शत प्रतिशत बच्चे निर्धारित स्तर पर रहे लॉकडाउन के कारण लर्निंग और संवेदनशील ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय होने के बावजूद भी यहां के बच्चों का स्तर लक्ष्य अनुसार बेहतर पाए गए।
विशेष दक्षता हासिल करने वाले बच्चे रुकमणी सेठिया, मोनू कोर्राम, देवअंश सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नवाचारी शिक्षण समूह इंद्रधनुष के सहयोग से विद्यालय में प्रिंटरिच वातावरण तैयार करने के लिए मड़ानार के शिक्षक शिवचरण साहू व उनके शाला के बच्चे सागर सॉरी संजय यादव, फलेंद्र ठाकुर, विष्णु, ओम प्रकाश, लोकेश ठाकुर, खिलेंद्र द्वारा विद्यालय की आहता पर शिक्षाप्रद सुंदर चित्रकारी किया गया। जिसके लिए संस्था के प्रधानाध्यापिका हीना साहू के सहयोग से मुख्य अतिथि रामपत कोर्राम के हाथों टीम इंद्रधनुष के शिक्षकों और बच्चों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।