कोण्डागांव

मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
13-Apr-2022 9:51 PM
मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

कोण्डागांव, 13 अप्रैल। मोबाइल चोरी के आरोपी को फरसगांव पुलिस ने  गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी राजकुमार नेताम (35) मस्सुकोकोड़ा थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव ने 9 मार्च को थाना फरसगांव आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 मार्च की दोपहर तीन बजे के करीब आरोपी संदेही टिंकू उर्फ संजू नेताम अपनी कार से आया और प्रार्थी के घर के सामने कार खड़ी कर पानी पीने उसके घर जाकर उसके पुत्र मनीष (13) से पानी मांगा। मनीष पानी लेने अंदर गया तब आरोपी टिंकू टेबल पर रखे मोबाइल को उठाकर अपनी कार में बैठकर वहां से भाग गया।

मुखबिर से आरोपी के ग्राम भंडारवण्डी में रहने की सूचना मिली। जिस पर आरोपी के घर में थाना फरसगांव टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी टिंकू उर्फ संजू नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से प्रार्थी का मोबाईल कीमत 10 हजार रुपए को बरामद किया गया। इस दौरान आरोपी को न्यायिक रिमांड पर 13 अप्रैल को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट