कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 अप्रैल। हायर सेकेण्डरी स्कूल चिपावंड के स्कूल प्रांगण में संकुल चिपावंड और उमरगांव के संयुक्त तत्वावधान में संकुल स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संकुल चिपावंड के उच्च प्राथमिक शाला डोंगरी पारा से सेवानिवृत्त हुए रामसाय मरकाम को संकुल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सम्मानित किया गया। श्री मरकाम ने गुरु की महिमा का वर्णन एक प्रेरणा गीत के द्वारा किया।
संकुल उमरगांव में पदस्थ सनत कुमार कुरुवंशी के पदोन्नत पश्चात उच्च प्राथमिक स्कूल केजंग में अपनी नवीन पदस्थापना ग्रहण किए। संकुल उमरगांव में उनके 7 साल के सेवाकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इसके साथ ही संकुल में नवीन पदस्थ शिक्षक-शिक्षिका जिसमें संतोषी गोटी, प्रधान अध्यापिका सावित्री कोर्राम, प्रधान अध्यापिका नीरज ठाकुर, शिक्षक रूपेंद्र साहू, शिक्षक श्यामा मरकाम, व्याख्याता, सुधा कोसरे, व्याख्याता नेगी मैडम, व्यायाम शिक्षिका, सभी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रेश चतुर्वेदी संकुल प्राचार्य मुख्य अतिथि रामसाय मरकाम, सनत कुमार कुरवशी अतिथि संगीता बघेल, उपप्राचार्य आलोक मेश्राम संकुल सुरेश देवांगन, संकुल समन्वयक खिलेंद्र नाग, संकुल समन्वयक चेतन वर्मा, अधीक्षक व दोनों संकुल के समस्त शिक्षक-शिक्षिका सम्मिलित हुए।