कोण्डागांव

कोण्डागांव, 12 अप्रैल। जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न शालाओं की शैक्षणिक गुणवत्ता परखने सहायक मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रूप सिंह सलाम द्वारा 11 अप्रैल को शालाओं का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान प्राथमिक शाला धाकड़ पारा के बच्चों में शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा। जहां बच्चों से मूलभूत भाषाई पठन कौशल व गणितीय संक्रिया से संबंधित सवाल किए गए व उनके गुणवत्ता के स्तर की गहन जांच की गई । बच्चों के सवालों से संतुष्ट होते हुए शाला में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता की प्रशंसा की एवं प्रधान पाठक मधु तिवारी सहित सभी शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे शाला बंद होने और पढ़ाई प्रभावित होने के बाद भी धाकड़ पारा के बच्चों के शैक्षणिक स्तर से वे प्रभावित हैं। प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में समुदाय व शिक्षकों के सहयोग से शैक्षिक गुणवत्ता हेतु किए जा रहे प्रयासों की उन्होंने प्रशंसा की।