कोण्डागांव

लंबित अपराधों के निकाल व बेहतर पुलिसिंग के लिए एसपी ने ली बैठक
12-Apr-2022 9:22 PM
लंबित अपराधों के निकाल व बेहतर पुलिसिंग के लिए एसपी ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 अप्रैल।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा आज लंबित अपराधों के शीघ्र निकाल व अपराधों की रोकथाम तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय मीटिंग हाल में  अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा मीटिंग ली।

पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित प्रकरणों का केस डायरी का स्वयं अवलोकन किया गया और लंबित प्रकरणों को पूर्ण कर शीघ्र निकाल हेतु दिशा निर्देश दिए गए। ऐसे अपराध जो लंबे समय से लंबित है, उनके निकाल हेतु विशेष अभियान चलाने व मिटिंग के दौरान लंबित समंस वारंट की तामील शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया। थानों में अपनी शिकायत लेकर आए फरियादियों से मित्रवत व्यवहार करने और उनके शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार जनता व पुलिस के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने हेतु गांव-गांव जाकर चलित थाना लगाने और सामुदायिक पुलिसिंग सायबर क्राईम, एटीएम, बैंक फ्राड, यातायात नियमों का पालन करने जागरूकता अभियान सभी थाना क्षेत्रों में चलाने के निर्देश दिए गए। समस्त अनुविभागीय अधिकारी को महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की विवेचना पर लगातार पर्यवेक्षण करने व गुम बच्चो व महिलाओं की खोज हेतु विशेष टीम बनाकर अभियान चलाने निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने व उन पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश देकर संबंधित राजपत्रित अधिकारी द्वारा लगातार सुपरविजन करने आदेश दिए गए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन शोभराज अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस फरसगांव मणि शंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉक्टर भुवनेश्वरी पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशकाल भूपत धनेश्री, उप पुलिस अधीक्षक साईबर प्रतिभा चंद्रा, डीएसपी बस्तर फाइटर रूपेश कुमार, डीएसपी डीआरजी लक्ष्मण पोटाई, व समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट