कोण्डागांव

अवकाश के दिन विशेष कक्षाएँ
11-Apr-2022 10:16 PM
अवकाश के दिन विशेष कक्षाएँ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 अप्रैल।
बालक आश्रम करियाकाटा संकुल मयूर डोंगर जिला कोण्डागांव मे शासन के निर्देशानुसार कोरोना काल के दौरान हुए। लर्निंग लॉस की क्षतिपूर्ति करने के लिए उपचारात्मक शिक्षण के तहत 10 अप्रैल को अवकाश के दिन विशेष कक्षाओं के द्वारा प्राथमिक आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों के हितार्थ समाजसेवी सुरंजन आचार्य द्वारा मार्च से आंग्ल भाषा अध्यामन कक्षाएं प्रभारी प्रधान अध्यापक के निवेदन पर आयोजित किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि, सुरंजन आचार्य की बाल शिक्षण में सिद्धहस्त है।

बाल मनोभावों को समझ सकते की अभूतपूर्व क्षमता होने के साथ ही साथ बाल मनोभावों के अनुरूप शिक्षण अध्यापन कर सकने की विलक्षण प्रतिभा समाहित है। यही कारण है कि, क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता का कोई सानी नहीं है। वे जनमानस के साथ ही विद्यार्थियों व नौनिहालों में सर्वाधिक लोकप्रिय हैं।

यही कारण भी है कि, अनेक विद्यालय उन्हें समय-समय पर विद्यार्थियों के लाभार्थ विशेष कक्षाओं के लिए अपने यहां आमंत्रित करते है। शिक्षाविद आचार्य की विशेषता है कि, स्वैच्छिक सेवाएं देने मे वे आनंद का अनुभव करते है।  इसके तहत गौरतलब है कि जिला बाल न्यायालय के लंबे समय से ज्यूरी सदस्य भी हैं।


अन्य पोस्ट