कोण्डागांव

खुडख़ुडिय़ा खेलाते दो पकड़ाए
11-Apr-2022 9:53 PM
खुडख़ुडिय़ा खेलाते दो पकड़ाए

कोण्डागांव, 11 अप्रैल। पुलिस ने खुडख़ुडिय़ा खेलाते दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से  जुआ खिलाने संबंधी सामग्री व नगदी जब्त किया गया। माकड़ी पुलिस ने निरीक्षक देवेन्द्र दर्रो के नेतृत्व में 9 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर कांटागांव साप्ताहिक बाजार में घेराबंदी कर दबिश दी।

दबिश के दौरान रवि सिंग मांझी (45) ओडिशा और सुभाष पोयाम (35) तोरण्डी थाना माकड़ी खुडख़ुडिय़ा पट्टी पर जुआ खेलाते पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से खुडखुडिय़ा से जुआ खिलाने संबंधी सामग्री व नगदी रकम 2 हजार 350 रूपए जब्त किया गया है। उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना माकड़ी में धारा 4 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट