कोण्डागांव
छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
08-Apr-2022 10:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 8 अप्रैल। विवाहिता से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने 5 अप्रैल को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना 5 अप्रैल को उसके पति घर नहीं थे। तब उसको घर में अकेली पाकर आरोपी गाड़ाराम मरकाम द्वारा जोर जबरदस्ती से हाथ बाह पकडक़र खींचने करने लगा, मना करने पर गाली देते हुए धक्का-मुक्की कर जान से मारने की धमकी दी और प्रार्थिया के चिल्लाने पर आसपास के लोगों को आते देखकर आरोपी जंगल की ओर भाग गया।
आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान 6 अप्रैल को आरोपी के घर पर घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी गाड़ाराम मरकाम (52) को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान गिरफ्तार आरोपी को जे.एम.एफ.सी न्यायालय केशकाल के आदेश से जेल भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे