कोण्डागांव
आदिवासियों पर लाठीचार्ज की निंदा
05-Apr-2022 9:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 5 अप्रैल। नारायणपुर जिले में लोकतांत्रिक तरीके से रावघाट परियोजना का विरोध करते कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हजारों आदिवासियों पर बलपूर्वक लाठीचार्ज किए जाने की घटना का अखिल भारतीय नौजवान सभा जिलाध्यक्ष व प्रदेश सहसचिव बिसम्बर मरकाम, मुकेश मंडावी, जिलाध्यक्ष आदिवासी महासभा ने निंदी की है।
उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार के खिलाफ आदिवासियों का आवाज बुलंद करना जायज है। उसे दबाना या कुचलना सरकार की नीति गलत है। आदिवासी समुदाय के साथ इस तरह का दुव्र्यवहार करना ठीक नहीं है। क्या सरकार आदिवासियों के हित नहीं चाहती। सरकार जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करें। कार्रवाई न होने पर आदिवासी महासभा व अखिल भारतीय नौजवान सभा उग्र आंदोलन करेंगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे