कोण्डागांव
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अर्थदंड
31-Mar-2022 9:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव 31 मार्च। नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास के तहत वाहन चालकों की लगातार चेकिंग की जा रही है। व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच 1445 का चालक लालबाबू यादव (42) जगदलपुर, थाना परपा, जिला बस्तर, कार सीजी 04 एमजेड 2204 का चालक रवि मनवानी (36) रायपुर, ट्रक क्रमांक सीजी 5 एएच 3344 का चालक हेमलाल यादव (47) नगरी, जिला धमतरी, बोलेरो क्रमांक सीजी 27 बी 8522 का चालक रूपेश देवांगन (28) मुलमुला, थाना कोण्डागांव शराब सेवन कर गाड़ी चला रहे थे। जिनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर इस्तगाशा तैयार किया गया। जो न्यायालय पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा 34 हजार, 15 हजार, 10 हजार, 10 हजार रुपए के अर्थदंड से चालक को दण्डित किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे